आज से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं राहत महसूस कर रही होंगी ! ‘भीड़’ जुटाने के लिए उनको बहुत मजबूर किया गया, पिछले महीनों में.
RTO वाले और बसों वाले भी आज से ‘आजाद’ महसूस कर रहे होंगे !
स्वाभिमानी अफसर भी आज आराम से सोयेंगे.
गुलामी का एक दौर आज ख़त्म हो गया.
एक निहायत निकम्मा ‘राज’ आज गया.
लेकिन राजस्थान को खाई में से निकलकर कुँए में नहीं गिरना है.
अब जनता का राज स्थापित करना है.
साफ़ सुथरा, लोकतांत्रिक.
दिल्ली के दखल और गुलामी का दौर अब ख़त्म कर देना है.
अभिनव राजस्थान पार्टी, पहली पार्टी है, जो राजस्थान के हजारों नागरिकों की मेहनत का परिणाम है. जिसका सीधा सा लक्ष्य है, राजस्थान में असली आजादी, असली लोकतंत्र और असली विकास को स्थापित करना.
राजस्थान को देश का सबसे विकसित प्रदेश बनना है.
जय हिन्द, वन्दे मातरम, इन्कलाब जिंदाबाद.