आज विद्वान मित्रों से एक विशेष आग्रह. सुझाव दें.
अभिनव राजस्थान में सबसे पहली योजना युवाओं के लिए रोजगार की होगी. अभिनव उत्पादन. पहले वर्ष में दस हजार करोड़ रूपये से संचालित इस योजना में एक युवा को एक करोड़ रूपये बिना जमीन के कागज के देने का प्रावधान होगा. यह रूपया बैंक नहीं देगी, बल्कि शासन के खजाने से युवाओं को समर्पित किए जायेगा. इस एक करोड़ में उस युवा को एक उद्योग चलाना होगा, जूते बनाने का, कपड़े बनाने का, फर्नीचर बनाने का, अलमारी बनाने का, दाल बनाने का, पेन या बैग बनाने का, डेयरी का. वह अपने साथ अन्य युवाओं को जोड़ सकेगा पर जिम्मेदारी उसकी होगी. सारा लेन देन चेक से होगा.
पांच वर्ष में युवा को शासन का रूपया एक कम ब्याज के साथ वापिस देना होगा. लाभ सारा का सारा उसका होगा. योजना उद्योग विभाग और जिला परिषद् के नेतृत्व में चलेगी.
डिजाईन, बाजार शासन की तरफ से उपलब्ध होगा.
पहले वर्ष में दस हजार, दूसरे में बीस हजार, तीसरे में तीस हजार युवाओं को ‘करोडपति’ ‘उद्योगपति’ बनने का मौका मिलना है. बजट में से उनके लिए यह पैसा रखना कोई अहसान नहीं है. यह पैसा उनका अपना ही है, किसी व्यक्ति या पार्टी की सरकार का नहीं है. युवाओं की संख्या 65 प्रतिशत है तो बजट पर पहला अधिकार उन्हीं का हो. केवल युवा युवा करने से क्या होगा ?
चयन के लिए युवा को अपना प्लान, अनुभव, रिस्क आदि बातों पर लिखना-बोलना होगा. पुश्तैनी अनुभव का वजन रहेगा.
अब आपसे अनुरोध है कि इस स्कीम पर विचार करें और बताएं कि इस योजना में क्या क्या ध्यान रखें, चयन में क्या तरीका अपनाएं कि पक्षपात न हो पाए.
योजना लागू तो करनी है. एफिडेविट में लिखकर भी देना है. तो योजना पक्की होनी चाहिए. हवाई झांसेबाजी अब और नहीं हो.
चीन ने किया है तो हम भी करेंगे. कब तक मुंह ढ़क कर बैठे बैठे देखेंगे. मानव चाहे तो क्या नहीं कर सकता है. लोग चाँद और मंगल पर जा रहे हैं.
राजस्थान के युवा समृद्ध होंगे तो समाज प्रगति करेगा. वे थके हारे निराश रहेंगे तो देश-प्रदेश कैसे विकास करेगा ? वे भी क्यों अपने भविष्य को अपनी आँखों के सामने बर्बाद होता देखें ?
कब तक वे राजस्थान छोड़कर अन्य प्रदेशों में या विदेशों में दोयम दर्जे का जीवन जियेंगे ? अपना घर अपना होता है. अमेरिका के या गुजरात के युवा तो राजस्थान नहीं आ रहे ! ईशारा काफी है.
please विचार करें और इस योजना में चयन और इसके संचालन पर खुलकर सुझाव दें.
आपां नहीं कुण ? आज नहीं तो कद ?
अशोक
सर ये बात मुझे बेसर पैर की लगी ।1 करोड़ रुपये तो बहुत होता है मै बोलता हूं मुझे आप 10 हज़ार रुपये दो और आप कितनी भी कोसिस कर लेना मैं उसका misuse कर के दिखा दूंगा।जब पैसा अपना कमाया हुआ होता है ना तब उसकी अहमियत होती है
Or ese business nhi chlta businessmen bhut thokre kha ke success hota hai sir jab her jgha se rasta band ho jaaye….Uske baad ak junun hi usko success kr sakta hai
Abhinav Rajasthan is very Organisation for today’s New and young Generations,I hope each n every Indian and younger batch are joined this organisation immediately,,,because the Abhinav Rajasthan is to be support of our futures,,and I request to all members of this organisations plz make sure better and stronger and keeps very cleanly to him
Thank you
Your faithfully
Rajendra
Abhinav Rajasthan is very good Organisation for today’s New and young Generations,I hope each n every Indian and younger batch are joined this organisation immediately,,,because the Abhinav Rajasthan is to be support of our futures,,and I request to all members of this organisations plz make sure better and stronger and keeps very cleanly to him
Thank you
Your faithfully
Rajendra
Good work
अभिनव राजस्थान से 17जनवरी 2016 से जुड़ा हुआ हूँ , चूरू के टाऊन हाल से । जब श्री डूंगरगढ़ के पूर्व प्रधान जी श्री दाना राम जी भांभू व श्री नौरंग जी वर्मा …इन दोनों आदरणीय के साथ , इस पतित कार्य में सहभागी बना और आज भी दिल से जुड़ा हूँ ।
Bahut Badiya
1. आपके विचार पढ़ कर बड़ी खुशी हुई प्रदेश के 65 परसेंट युवाओं को एकजुट करने का प्लान दिया है उनके विकास का रास्ता बताया है . डॉक्टर साहब आपने एक करोड़ राशि प्रत्येक युवा को देने का प्लान बनाया है परंतु सरकार के खजाने में ऐसा कोई फंड नहीं है.
2. यह संदेश राज्य के प्रत्येक युवा तक पहुंचे इसका तरीका जानने को उत्सुक हूं मैं.
Pehle aap youth k answers ka jawaab do ki ST ST OR OBC ME SAAMIL karne k piche kya reason hota h kisi caste ko
good plan, beware frist,
I have been planing as same since 2 years, or I have experience in market about how do success business, I will email to you definitely. I hope already you are intelligent or making true stragy for change durty political bussiness in speacialy in RAJSTHAN