1. इस धरती पर राजस्थान ही एक जगह हैं, यहाँ प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में नहीं दी जाती हैं | जबकि शिक्षा मनोविज्ञान यह स्पष्ट रूप से कहती हैं कि बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में होने से उसकी समझ अधिक और जल्दी बढ़ती हैं | मातृभाषा वह, जो बच्चे की माँ बोलती हैं | इसलिए अभिनव राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा राजस्थानी भाषा में दी जाएगी | संभागो की बोलियों में फर्क को एडजस्ट कर दिया जायेगा | वैसे भी अभिनव राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा, संभाग का ही विषय होगा |
2. अभिनव राजस्थान में हर क्लास के लिए किताबें महीने के अनुसार छपेगी ताकि बस्ते का बोझ कम हो जाये | उदाहरण के तौर पर सातवीं क्लास की जनवरी की किताब में दो चेप्टर हिंदी के, दो अंग्रेजी के, दो विज्ञान के, दो सामाजिक विज्ञान के, दो गणित के होंगे |
“अभिनव राजस्थान पार्टी”
“चुनाव चिन्ह = टॉर्च”
#अभिनवराजस्थान #चुनाव
#Rajasthan #Elections2018
#VoteForTorch
#Education
#AbhinavRajasthanParty