(धन्यवाद फेसबुक सूची के मित्रों और पोस्ट फोलो करने वाले शुभचिंतकों-आलोचकों, आपके कारण ही यह गाड़ी आगे बढ़ रही है.)
प्रचार के सुखद अनुभव कल के…
1. नसीराबाद (अजमेर)विधानसभा क्षेत्र के आख़िरी गाँव में 17-18 साल का युवा अभिनव राजस्थान पार्टी की गाड़ी को देखकर ख़ुशी से चिल्लाता है- बेटरी आ गई, बेटरी आ गई ! मैं तो इसको ही वोट दूंगा.
उससे पूछा कि ऐसा क्यों तो बोला कि मैं और मेरे दोस्त फेसबुक पर इस पार्टी की हर गतिविधि देखते हैं. इसकी बातें जानदार हैं.
2. गंगापुर-सहाड़ा (भीलवाड़ा) विधानसभा क्षेत्र के कल के दौरे पर गंगापुर बाजार के ट्रेफिक में फंसे तो कुछ लोग गाड़ी को हाथों से थपकाने लगे. हमें समझ नहीं आया कि क्या हुआ. तो वे पास आये और बोले कि आगे गाड़ी रोको, हम लोग मिलना चाह रहे हैं. फिर हथाई हुई तो उन्होंने बताया कि आपकी योजनाएं और स्टाम्प पर लिखकर देने वाली बात से हमें भारी ख़ुशी है और हम लोग वोट देने का मानस बना चुके हैं.
धन्यवाद दोस्तों, आप लोगों ने सोशल मीडिया पर जो साथ दिया है, वह अब धरातल पर फलित हो रहा है.
अभिनव राजस्थान पार्टी की एक सुहानी लहर चल पड़ी है.
सात दिसंबर हमारा होगा और 11 के परिणाम सबको चौंका देंगे.
Mere ko Abhinav Parti Se Juda hai main Naam Suresh Singh Jila Barmer Raja Rajasthan