(अब तक की प्रोग्रेस ….)
आप सभी मित्रों ने अभिनव राजस्थान के विचार रुपी बीज को राजस्थान के गाँव गाँव में, बिखेर दिया है. पहले सोशल मीडिया से और अब पम्फलेट के माध्यम से. अब उस बीज को हवा-खाद-पानी की जरूरत है !
अक्टूबर के महीने में यह काम भी आराम से हो जायेगा.
नवम्बर-दिसंबर में पौधा बड़ा हो जायेगा.
राजस्थान को इस प्रयास के फल मिल जायेंगे.
आशा और दिलासा की ठंडी छाँव भी.
(ऋतू आये, फल होय !)

 

अभिनव राजस्थान पार्टी की पहली बड़ी सफलता ! जो भी नागरिक पैम्फ़्लेट या बुकलेट पढ़ते हैं , कहते हैं – बातें शानदार हैं , योजना अच्छी है । बाद में जो ‘पर’ लगाते हैं, एक महीने में उस “पर” को भी काट देंगे ! बात हवा में न रहकर धरातल पर उतर जाएगी !

 

 

About Dr.Ashok Choudhary

नाम : डॉ. अशोक चौधरी पता : सी-14, गाँधी नगर, मेडता सिटी , जिला – नागौर (राजस्थान) फोन नम्बर : +91-94141-18995 ईमेल : ashokakeli@gmail.com

यह भी जांचें

RAS pre में सफल हुए साथियों को बधाई देने का मन ही नहीं हुआ कल. क्यों ?

RAS pre में सफल हुए साथियों को बधाई देने का मन ही नहीं हुआ कल. …

One comment

  1. Niyat sap manjil aasan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *