( अपनी ‘रोचक राजस्थान’ पुस्तक से)
जैसलमेर और धौलपुर राजस्थान के दो जिले. एक रोचक तुलना !
1. जैसलमेर राजस्थान के पश्चिमी छोर पर है तो धौलपुर पूर्वी छोर पर.
राजस्थान में सबसे पहले सूर्योदय धौलपुर में होता है तो आखिर में सूर्यास्त जैसलमेर में होता है.
2. जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है तो धौलपुर सबसे छोटा जिला है. जैसलमेर केरल प्रांत के लगभग बराबर है तो धौलपुर गोवा प्रांत के !
3. जैसलमेर और धौलपुर दोनों वे जिले हैं, जहाँ महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में बहुत कम हैं. दोनों ही जिले कम जनसँख्या वाले राजस्थान के पांच जिलों में गिने जाते हैं.
4. जैसलमेर में पीला पत्थर निकलता है तो धौलपुर में लाल पत्थर.
5. जैसलमेर में रेगिस्तान के कारण व्यर्थ भूमि है तो धौलपुर में चम्बल के बीहड़ों के कारण.
6. जैसलमेर के रामगढ़ में स्थानीय गैस पर आधारित विद्युत् गृह है तो धौलपुर में आयातित गैस पर आधारित प्लांट है.
7. जैसलमेर को राजस्थान के इतिहास में ‘उत्तर भड़ रो किवाड़’ कहा गया तो धौलपुर को ‘भारत के दक्षिण का द्वार’ के रूप में जाना गया है !